हरदोई: जिले की टड़ियावां ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिहरपुर में प्रधान व उनके पति द्वारा ग्राम पंचायत में विकास कार्य के नाम पर कई लाख के घोटाला किए जाने का आरोप लगाया गया गया है। शिकायतकर्ता घनश्याम गुप्ता निवासी अजीजपुर का आरोप है कि इंटरलॉकिंग व अन्य कई कार्यों को बिना कराये ही कई लाखों का सरकारी धन निकाला गया है।
ग्रामीण घनश्याम गुप्ता ने डीएम को दिए पत्र में कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत हरिहरपुर में नहर पुलिया से भोलानाथ के घर तक इंटरलॉकिंग कर लागत रुपये 3,43,975 व बदन के घर से डूभुका तालाब तक इंटरलॉकिंग कार्य लागत रुपये 2,28,782 व लालता के यहां से भन्नू के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य लागत 59054 + 61479 रुपये यह कार्य करने के लिए केवल तीन ही मजदूरों को कार्य करने के लिए दिखाया गया है। जिसमें निर्भय की मजदूरी का रुपया 73618 + 9710 +25216 + 10057 व 64690 भुगतान किया गया है।
गिरिन्द की मजदूरी का रुपया 24000 भुगतान हुआ है। हेम सिंह पुत्र कन्हैया लाल को मजदूरी का रुपया 36000 भुगतान किया गया है, तीनों मजदूर सी-श्रेणी में आते हैं तथा निर्भय पुत्र जदुनाथ संजीवनी अस्पताल सांडी चुंगी पर कार्यरत हैं। इसके अलावा उक्त इंटरलॉकिंग कार्य लालता के घर से भन्नू के घर पहले से ही डामर रोड़ बना हुआ है। शिकायत कर्ता घनश्याम गुप्ता ने ग्राम पंचायत हुए विकास कार्यों की जॉच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।