हरदोई: एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन ने पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत वर्मा के साथ राजकीय रेलवे पुलिस के नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन किया। रेलवे स्टेशन हरदोई परिसर में नवनिर्मित जीआरपी थाना बनाया गया है। प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प हो रहा है। उत्तर प्रदेश का हरदोई स्टेशन भी योजना में शामिल है। नवनिर्मित भवन में कंप्यूटराइजेशन के साथ नई तकनीक से कार्य होगा।
नए भवन में नई ऊर्जा के साथ पुलिस कर्मीकार्य कर सकेंगे। रेलवे स्टेशन का निर्माण पूर्ण होने पर सीसीटीवी कैमरे सहित फोकस लाइट की सुविधा बहाल होगी। एडीजी ने सराहनीय कार्य हेतु एसआई मो0 आरिफ, हेड कांस्टेबिल सतेंद्र वर्मा व सिपाही अभिषेक सिंह को पुरस्कृत किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय रेलवे हरिकेश यादव, सीओ सिटी अंकित मिश्रा सहित अधिकारी, पुलिस कर्मी रहे मौजूद।