हरदोई: माधोगंज थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सब्जी मंडी में एक लूट की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। पीड़ित युवक गुरशेर पुत्र मोहम्मद उमर निवासी अम्बेडकरनगर का निवासी है। माधोगंज सदर बाजार में सब्जी मंडी में उसकी सब्जी की दुकान है। उसने बताया कि वह अपने घर से बिलग्राम सब्जी लेने जा रहा था तभी रास्ते में 5 से 6 लोगों ने उसे घेर लिया और उसके मुंह पर रुमाल लगाकर उसे बेहोश कर दिया।
जब वह होश में आया तो उसने पाया कि उसे सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में डालकर शेखनपुर के पास खार्जा पुलिया के करीब फेंक दिया गया था। लुटेरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उससे ₹62,000 लूट लिए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। हालांकि पुलिस ने घटना को मनघड़ंत करार दिया है। क्षेत्राधिकारी बिलग्राम द्वारा वीडियो जारी कर थाना माधौगंज क्षेत्र से संबंधित कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित लूट की घटना को असत्य/तथ्यहीन बताया गया।
#HardoiPolice
— Hardoi Police (@hardoipolice) January 4, 2025
थाना माधौगंज क्षेत्र से संबंधित कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित लूट की असत्य/तथ्यहीन सूचना के संबंध में क्षेत्राधिकारी बिलग्राम की बाइट#UPPolice pic.twitter.com/18dnLUNPGQ