संडीला/हरदोई: आज सण्डीला नगर मण्डल में विधानसभा चुनाव दिल्ली व उप चुनाव मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर सण्डीला नगर मण्डल अध्यक्ष नितीश जायसवाल रमन के नेतृत्व में अपने प्रतिष्ठान पर गोले फोडे व जन मानस में मिठाई बांटी कर मनाई खुशी।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री जायसवाल ने बाताया कार्यकर्ताओं के परिश्रम से जनता के साथ दिल्ली में सरकार बनाई इसी प्रकार 2027 उत्तर प्रदेश में तीसरी बार बनाएगी सरकार।
इस अवसर पर राजेश अस्थाना जी मण्डल के दोनों महामंत्री अमित कुमार शर्मा जी, ऋषभ खन्ना जी मण्डल उपाध्यक्ष नरेश अर्कवंशी जी, सौरभ गुप्ता,डा० हरिओम तिवारी,मण्डल मंत्री अर्पित गुप्ता, गोपाल अर्कवंशी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आशीष दिवेदी युवा मोर्चा कार्यकर्ता,अशुतोष दिक्षित, सुमित गुप्ता युवा मोर्चा मंत्री सहित लोग रहें मौजूद