हरदोई। सोशल मीडिया पर बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक निवासी युवती का जनपद कानपुर देहात के थाना गजनेर के ग्राम गैंगरौली निवासी सत्यम तिवारी से चल रहे प्रेम प्रसंग मे 4 दिसंबर को प्रेमिका अपने घर से ज़ेवर व 4000 रूपये लेकर प्रेमी सँग फरार हो गयी। प्रेमिका के पिता ने कोतवाली बेनीगंज मे तहरीर देकर प्रेमी सत्यम तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
बताते चले।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि मेरी 17 वर्षीय पुत्री का सोशल मीडिया से जनपद कानपुर देहात के थाना गजनेर के ग्राम गैंगरौली निवासी सत्यम तिवारी से बातचीत होने लगी।दिनांक 4 दिसंबर को प्रेमी सत्यम तिवारी मेरी बेटी को लेकर फरार हो गया।मेरे घर से जाते वक़्त मेरी बेटी घर मे रखा ज़ेवर व चार हजार रूपये नगद अपने साथ ले गयी है।
यह भी पढ़ें : Hardoi News: अमित धर्मकांटे के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत
युवती के पिता ने थाने में पहुंचकर युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। बेनीगंज थाना प्रभारीओमप्रकाश सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – शिवम गुप्ता