पाली/हरदोई: गुरुवार को तहसील सवायजपुर क्षेत्र के अंतर्गत पाली कस्बे में 78वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर कस्बे के थाना पाली समेत सभी शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों,सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों,निजी प्रतिष्ठानों एवं राजनैतिक संगठनों की ओर से ध्वजारोहण किया गया।
इसी क्रम में कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कॉलेज में 78 वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा द्वारा विद्यालय स्टॉफ सहित पूर्व प्रधानाचार्य स्व0 बृजबल्लभ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया साथ ही प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
तत्पश्चात कालेज के समस्त स्टॉफ एवं कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के साथ लिपिक संतोष कुमार पाण्डेय ने झंडा फहरा कर सभी ने झंडे को सलामी देते हुये राष्ट्रगान गाया। मंच का संचालन अंग्रेजी शिक्षक सोनू कुमार ने किया। ध्वजारोहण के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत माँ सरस्वती वंदना से की गई।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं ने देश भक्ति गीत,कविताओं तथा भाषणों के माध्यम से देश के लिये कुर्बान महान सपूतों तथा बलिदानियों को याद किया। जिसको सभी ने खूब सराहा। रंगारंग कार्यक्रमों को देखकर बच्चों से प्रभावित होकर आये हुए अतिथियों ने उन्हें नकद राशि से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर कालेज के पूर्व कर्मचारी समाजसेवी श्रीपाल कश्यप तथा कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी पुत्तू लाल कश्यप ने बोर्ड परीक्षा 2024 में कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली होनहार छात्रा प्रगति अवस्थी को साइकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र हर्षित कुमार को स्मार्ट वॉच तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली होनहार छात्रा रुबा खान को स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बोर्ड परीक्षा 2024 में कालेज के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए गणित विषय के शिक्षक अभिलाष चन्द्र त्रिपाठी प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष उमेश बाजपेयी तथा प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा ने अपने उद्बोधन में भारत के स्वाधीनता संग्राम के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से महान सपूतों को नमन करने का आवाह्न किया।
सामाजिक विज्ञान शिक्षक विजय कुमार यादव ने भी अपने उद्बोधन के द्वारा माँ भारती के महान सपूतों के त्याग, तपस्या और बलिदान को स्मरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वेदप्रकाश द्विवेदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को याद किया एवं आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया साथ ही विद्यालय प्रगति की मौखिक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के सफल संचालन व्यवस्था में भरपूर सहयोग प्रदान करने वाले सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षक गोपाल कृष्ण रस्तोगी,शिक्षक राजबहादुर सिंह,शिक्षक राजकिशोर शुक्ला,सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक सुधाकर पाण्डेय,प्रधान लिपिक अम्बरीष भदौरिया, संतोष पाण्डेय,पूर्व कर्मचारी नंद किशोर सैनी,श्रीपाल कश्यप, एडवोकेट शैलेंद्र बाजपेयी, एडवोकेट अजय त्रिवेदी,अनूप बाजपेयी,बहजाद अली,अहमद अली,श्रीनिवास मिश्रा, पप्पू भदौरिया,रमाकांत गुप्ता,पत्रकार शोभित मिश्रा, विष्णुकांत बाजपेयी,मंदिर के पुजारी जी सहित विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।