हरदोई: हरदोई में गुरुवार की सुबह को इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी। संडीला इलाके में दो जगह छापेमारी की गई थी। आयकर विभाग की टीम आईपीएल और किराना व्यापारी के प्रतिष्ठान और आवास पर अभिलेखों की जांच-पड़ताल कर रही थी। इसमें किराना व्यापारी के घर आज जांच पड़ताल पूरी हो गई है। वहीं, औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड आईपीएल फैक्ट्री में पड़ताल अभी भी जारी है।
संडीला के इंडस्ट्रियल एरिया में आईपीएल फैक्ट्री से जुड़े किराना कारोबारी के घर में पड़ी आईटी रेड 61 घंटे बाद छानबीन के बाद समाप्त हुई। सूत्रों के मुताबिक, किराना व्यापारी के घर में मिली नकदी, जेवर सहित सभी अभिलेख इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग सीज करके अपने साथ ले गए हैं। आयकर विभाग के लोगों ने किराना कारोबारी की फर्म से संबंधित सभी कार्यों की जांच की है। रेड के दौरान अंत में किराना दुकान खुलवाकर भी इनकम टैक्स टीम ने जांच पड़ताल की है।