हरदोई में 18 लेखपाल निलंबितः आंगनबाड़ी भर्ती में फर्जीवाड़ा, 21 प्रमाण पत्र रद्द,बिना सत्यापन के लगाई रिपोर्ट

Saeed Ahmed
Saeed Ahmed Hardoi 2 Min Read
2 Min Read

हरदोई । जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया में फर्जी प्रमाण पत्रों का मामला सामने आया है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कार्रवाई करते हुए 18 लेखपालों को निलंबित कर दिया। इन लेखपालों ने आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों का सत्यापन किए बिना गलत आख्या दी थी।

जांच में कई अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र गलत तथ्यों पर आधारित पाए गए। डीएम ने 21 फर्जी प्रमाण पत्र रद्द कर दिए। इन प्रमाण पत्रों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को चयन सूची से हटा दिया गया।

निलंबित किए गए लेखपालों में तहसील सदर से 5, बिलग्राम से 1, संडीला से 6, सवायजपुर से 2 और शाहाबाद से 4 लेखपाल हैं। सदर तहसील से कमलेश्वर, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, तेज प्रताप विमल, विनय वाजपेयी और संकल्प शुक्ला को निलंबित किया गया। बिलग्राम से फिरोज अहमद निलंबित हुए।

इन लोगों पर हुई कार्रवाई

संडीला तहसील से नैमिष कुमार पांडेय, पीयूष कुमार वर्मा, कुलदीप कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, अमित कुमार गुप्ता और राहुल रस्तोगी निलंबित हुए। सवायजपुर से प्रमोद यादव और महेश चंद्र तथा शाहाबाद से रामदास राणा, रामविलास भारती, भगवान शरण और सर्वजीत को निलंबित किया गया।

एसडीएम को दी जांच

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की पारदर्शी भर्ती नीति में किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version