मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन कर आवेदन कराना सुनिश्चित करेंः- डीएम हरदोई

100 News Desk
4 Min Read

हरदोई. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मा० मुख्यमंत्री जी की एक महात्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वाबलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना एवं बालिका के जन्म के प्रति समाज में एक सकारात्मक सोच विकसित करना है।

उन्होंने बताया कि बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाली बालिका को इस योजना के लाभ से लाभान्वित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि बालिका के जन्म पर रू/- 5000 तथा बालिका के एक वर्ष तक के टीकाकरण के उपरान्त रू 2000, बालिका के कक्षा एक मे प्रवेश करने के बाद रू/- 3000, बालिका के कक्षा 06 मे प्रवेश के उपरान्त रू/- 3000, बालिका के कक्षा 09 मे प्रवेश करने के उपरान्त रू/-5000 तथा ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा दसवी/बारहवी उत्तीर्ण करके स्नातक मे प्रवेश लिया हो को रू/-7000 एकमुश्त दिया जाता है।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला अस्पताल को निर्देशित किया है कि जिला महिला चिकित्सालय व समस्त प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन्मी अथवा ऐसी बालिकायें जिन्होंने एक वर्ष का टीकारण पूर्ण कर लिया हो, की सूची तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी समस्त सी०डी०पी०ओ० के साथ बैठक कर समस्त सी०डी०पी०ओ० को निर्देशित करेंगे कि योजना के पात्र शत प्रतिशत लाभार्थियों का अपने-अपने आंगनवाड़ी/आशा सहयोग कार्यकत्रियों के से नजदीकी जन सेवा केन्द्र/लोकवाणी केन्दों से आवेदन आनलाइन कराना सुनिश्चित करेगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व सतस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा हायर सेकेन्डरी/उच्च शिक्षा स्कूल में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेशित पात्र बालिकाओं की सूची सम्बन्धित प्रधानाध्यापक/विद्यालय से तैयार करायेंगे तथा नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र/लोकवाणी केन्दों से आवेदन आनलाइन कराना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें: Hardoi News: जिलाधिकारी कार्यालय के दरवाजे पेंशनरों के लिए हमेशा खुलेः- डीएम मंगला प्रसाद सिंह

प्राचार्य राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, प्राचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक व प्राचार्य आई0टी0आई0 को निर्देशित किया है कि हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण करने के पश्चात दो वर्षीय या उससे अधिक डिप्लोमा कोर्स की छात्राओं को सम्मिलित किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के माध्यम से सम्भावित पात्र लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यम से सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन एवं आवेदन कराना सुनिश्चित करें।

योजना से सम्बन्धित समस्त पात्र बालिकाओ से पात्रता अनुसार शत प्रतिशत आवेदन कराया जाना है। इस हेतु एक माह मे अभियान चलाकर पात्र का चिन्हीकरण कर 15 जनवरी 2025 तक आवेदन कराना सुनिश्चित करेगे। तथा इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेगे कि आवेदन हेतु कोई बालिका अवशेष नही है।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version