गोला गोकर्ण नाथ: आज दिनांक 22 मार्च 2025 को नगर पालिका परिषद गोला की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ऐतिहासिक मेला चैती 2025 के लिए 45 लाख का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके साथ दुकानों के लिए जमीन का किराया 95 से 105 रुपये फिट किया गया तथा बिजली की दरों में भी 10 % की बढोत्तरी की गई ।
बोर्ड बैठक में सभासद आनंद किशोर गिरि भोली,नानक चन्द्र वर्मा, कफील ने ऐतिहासिक मेला चैती को सजाने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव सदन में रखें। नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने सभी सभासद को आश्वस्त करते हुए कहा कि, ऐतिहासिक मेला चैती को सजाने सवारने में कोई कसर नही छोडी जाएगी।सदर चौराहा, नानक चौकी, विकास चौराहा, सिनेमा चौराहा आदि सभी स्थानों को बिजली की झालरों से सजाया जाएगा।
इसके साथ देश दुनिया में प्रसिद्ध कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाएगा। बोर्ड बैठक में अंजू देवी, इजरान अहमद,धर्मेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र बाल्मीकि, आनंद सोनी,हर्ष अवस्थी, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, सौरभ तिवारी, साहिद अंसारी, आनंद किशोर गिरि, हरिओम वर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, रियाजुद्दीन, सुशील कुमार,नानक चन्द्र वर्मा, रज्जन खान,राजेश कुमार वर्मा, राजेश अवस्थी, आशीष अवस्थी, दानिश राइन,सुरेश जायसवाल, कफील अहमद मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सईद अहमद