गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद से एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है जिसने पूरे शहर को चौंका दिया है। खुद को गैंगरेप पीड़िता बताने वाली पायल असल में एक ब्लैकमेलर निकली, जिसने झूठे आरोपों की स्क्रिप्ट रचकर CA विनीत गर्ग को फंसाने की साजिश रची थी। आरोप लगाया गया था कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर गाड़ी में गैंगरेप किया गया और अश्लील वीडियो बनाई गई, लेकिन पुलिस की पैनी नज़र और तकनीकी जांच ने पायल की पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
सीसीटीवी में पायल ढाबे पर अकेली आती-जाती दिखी और मोबाइल लोकेशन से साफ हुआ कि आरोपी और महिला घटना के वक्त अलग-अलग जगहों पर थे। पुलिस ने जब गहराई से पड़ताल की तो पायल का काला चिट्ठा खुल गया – उस पर पहले से ब्लैकमेलिंग, गैंगस्टर और ठगी के 14 मुकदमे दर्ज हैं।
इतना ही नहीं, पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पायल पहले भी कई युवकों को इसी तरह झूठे मामलों में फंसा कर लाखों रुपये ऐंठ चुकी है। ये मामला उसकी 14वीं शिकार की कोशिश थी – लेकिन इस बार पुलिस की सूझबूझ ने निर्दोष विनीत को जेल जाने से बचा लिया और पायल खुद सलाखों के पीछे पहुंच गई। अब ‘पीड़िता’ नहीं, साजिशकर्ता है पायल – कानून ने उसका असली चेहरा उजागर कर दिया है।