फतेहपुर: फतेहपुर में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर थरियांव थाना क्षेत्र के बहलपुर मोड़ पर बेकाबू कार ने खड़ी कार में जोरदार टक्कर मारी, जिससे एक महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे हुई, जब राजस्थान नंबर (RJ 14 UK 3787) की किआ कार हाइवे किनारे खड़ी थी। इसी दौरान प्रयागराज की ओर जा रही फॉर्च्यूनर कार (RJ42UA7770) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों कार पलटते हुए हाईवे से 100 मीटर दूर गिर गईं।

हादसे में किआ कार में सवार कृष्ण कांत सोनी (45 वर्ष) और उनकी भाभी राधा सोनी (58 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य यात्री सुमन देवी, गिराम सोनी और अन्ना सोनी समेत चालक हरि सिंह मीना घायल हो गए। फॉर्च्यूनर में सवार अजमेर के किशनगढ़ निवासी बाल चंद्र जाखड़, नरेश जाखड़, गीता देवी, ज्योति जाखड़ और कमाता जाखड़ भी गंभीर रूप से घायल हुए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कृष्ण कांत और राधा सोनी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।