फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी और सीधे एक टेंट हाउस में जा घुसा। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि टक्कर से एक बिजली का पोल भी गिर गया।
टेंट हाउस में घुसने से वहां मौजूद सामान को भारी नुकसान पहुंचा, हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त टेंट हाउस में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जानमाल की हानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में वाहन चालक द्वारा नियंत्रण खोने की बात सामने आई है और मामले की गहन जांच की जा रही है।