लखनऊ: कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ की आगामी नवीनतम प्रस्तुति “मेरा वजूद” जोकि एक हिन्दी और अवधी भाषा का मिश्रण है, जिसको अपनी लेखनी और निर्देशन से सजाने संवारने की जिम्मेदारी एक प्रतिभा के धनी संतोष कुमार यमराज को इस बार सौंपी गयी है।
इसका निर्माण कार्य यथा मां पूर्णागिरी माता की अनुकम्पा से नवरात्रि के षष्ठी एवम वैशखी दिनांक 14 अप्रैल 2024 के पावन अवसर पर शुरू की जाएगी।
इस नवीनतम परियोजना के लेखक संतोष कुमार यमराज व निर्देशक भी संतोष कुमार यमराज हैं। निर्माता कुणाल श्रीवास्तव, सह निर्माता अजय कुमार श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव और डी०ओ०पी० आर० श्रीवास्तव हैं।
इस फिल्म में अमिताभ अवस्थी, हरजीत सिंह, सुरेश कुमार शर्मा, मुकेश वर्मा, पवन कुमार महर्षि, नन्द कुमार पाटिल, लंकेश, मुरली यादव, देव कपूर, शिव कुमार सरगम, राम चरण, शिवम, अमन कुमार शर्मा, फिरोज, संतोष कुमार राजपूत, शालिनी चन्द्रा, कु० संगीता सिंह, सीमा बाजपेई, माधुरी, कु0 पुष्पा भारती, सपना अहिरवार, कु0 राधिका, इत्यादि अभिनय करते नज़र आयेंगे। यह समस्त जानकारी कमला परिवार लखनऊ की पी०आर०ओ० शालिनी चन्द्रा ने दी है।