Hardoi News– मशहूर कमेडियन सुनील पाल नवंबर महीने में होने वाले मेला वा उर्स कार्यक्रम में आयेगे संडीला, उन्होंने एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है कि 22 नवंबर को आयोजित कवि सम्मेलन में वह भाग लेने संडीला आयेंगे।
दरअसल 16 नवम्बर से 24 नवम्बर तक संडीला में झाड़ी शाह बाबा का मेला वा उर्स होगा, यहीं सुनील पाल 22 नवंबर को आयोजित कवि सम्मेलन में भाग लेंगे। मेला के सरपरस्त व सज्जादानशीन सूफी मो शाहनवाज आलम ने कमेडियन सुनील पाल का वीडियो फेसबुक पर शेयर करके दी जानकारी।