Captain Miller Trailer: साउथ सुपरस्टार धनुष की मच अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्टर खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। उनका नया और खूंखार अवतार देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ‘कैप्टन मिलर’ फिल्म के ट्रेलर में धनुष का एक्शन अवतार छा गया है। इसके अलावा उनके लुक की भी जमकर तारीफ हो रही है।
ट्रेलर में धनुष लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। 2.54 सेकंड के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि धनुष अकेले ही अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए दिखते हैं। ‘कैप्टर मिलर’ के ट्रेलर में धनुष एक डायलॉग कहते हैं कि ‘तूने शैतान के बारे में सुना ही होगा। वो शैतान मैं ही हूं जिसे लोग प्यार से बोलते हैं कैप्टन मिलर।’ इसके बाद वह ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगते हैं। ट्रेलर के शुरुआत से लेकर अंत तक धनुष सिर्फ एक्शन करते हुए नजर आते हैं।
धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का निर्देशन अरुण माथेश्वरन ने किया है। इसमें धनुष के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, शिवराज कुमार, निवेदिता सतीश, विनायकन और संदीप किशन जैसे सितारे अहम रोल में नजर आएंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सेंसर बोर्ड से फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है। ‘कैप्टन मिलर’ मूवी हिंदी के अलावा कई साउथ भाषाओं में 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।