नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बुधवार दोपहर एक बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। जिसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है। बता दें कि दिल्ली-नोएडा के लोगों को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए। कुछ लोग जो ऑफिस में बैठे थे उन्हें काम करते हुए कुर्सी के हिलने का एहसास हुआ
पाकिस्तान में आए भूकंप के झटके देश के कई राज्यों में महसूस किए गए। बता दें कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर में भी लोगों को धरती के हिलने का आभास हुआ। बता दें कि बीते दो हफ्तों में ये दूसरी बार है जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में आता है। ये जोन भूकंप की जद में होता है।
दरअसल, दिल्ली पाकिस्तान और हिमालय क्षेत्र के पास है। ऐसे में इसे दोतरफा झटके लगते हैं। पिछले करीब एक साल में कई बार राजधानी में भूकंप के झटके आ चुके हैं। अच्छी बात ये रही है कि इसमें किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।