Jhund Actor Babu Ravi Singh Chhetri Murder: अमिताभ बच्चन संग ‘झुंड’ में काम कर चुके एक्टर बाबू रवि सिंह छेत्री की बेरहमी से हत्या, दोस्त ने तार से बांधकर मौत के घाट उतार दिया। दीवाली से पहले बॉलीवुड से शॉकिंग खबर है.
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ में नजर आने वाले सितारे बाबू रवी सिंह छेत्री का मर्डर हो गया है. पीटीआई के मुताबिक बाबी रवि को उनके दोस्त के बीच शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद दोस्त की हत्या कर दी. हत्या करने वाले दोस्त का की पहचान हो गई है. 20 साल के इस आरोपी का नाम ध्रुव लाल बहादुर साहू है.