Hardoi News: रविवार को लोनार थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में दो सगे मजदूर भाइयों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में आज 5वें दिन कलेक्ट्रेट में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर आबकारी मंत्री का इस्तीफा व लोनार थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग कर रहे हैं। इसी के साथ मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर भारत सरकार के गृह मंत्री को ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा है।
जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि आबकारी राज्यमंत्री गृह जनपद और निर्वाचन क्षेत्र में जहरीली कच्ची शराब का कारोबार फल फूल रहा है। यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का भी यह गृह जनपद है। ऐसे में जहरीली शराब निकलने वालों व उनका संरक्षण करने वाले स्थानीय थाना क्षेत्र के जिम्मेदारों पर कार्यवाही न किया जाना भाजपा सरकार के सुशासन और अमृतकाल के दावे को झूठा साबित कर रहा है। मृतकों का पोस्टमार्टम होने के बाद उनका बिसरा भी सुरक्षित नहीं किया गया जोकि प्रशासन की कार्यशैली पर संदेह पैदा करता है।
जहरीली शराब रोकने में विफल हैं मंत्री
उन्होंने कहा हमारी मांग है कि खुद के निर्वाचन क्षेत्र में जहरीली व कच्ची शराब पर लगाम लगाने में विफल आबकारी राज्यमन्त्री इस्तीफा दें। लोनार थानाध्यक्ष का निलंबन सुनिश्चित किया जाए, व मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए।
प्रदर्शन में यह लोग रहे उपस्थित
प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, गोपामऊ नगर अध्यक्ष शकील खान, पिहानी नगर प्रभारी उस्मान खान, कोथावां ब्लॉक अध्यक्ष राम औतार वर्मा, पिहानी ब्लॉक अध्यक्ष अकील खान, कछौना ब्लॉक अध्यक्ष संतराम वर्मा, अहिरोरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, टड़ियावां ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश राठौर, जिला सचिव फ़साहत खान, कांग्रेस नेता जगपाल सिंह जग्गा, पीएल रावत, यूसफ़ गाजी, मुन्ना, अयान, सालिकराम पाल, अतीक बेग, अहिवरन, विश्राम चंद, रामसेवक, कैलाश, श्रीप्रकाश मिश्रा, संजय कुमार, इलियास, निजामुद्दीन, यूसुफ, आदि उपस्थित रहे।