हरदोई: मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव तेरवा कुल्ली निवासी निखिल कुमार पुत्र राजेश गौतम का शव गांव के निकट लगे गूलर के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला है। लोगों ने जब युवक का शव पेड़ से लटकता देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
निखिल के परिवार वालों को गांव वालों ने सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। बताया गया निखिल गाड़ी धुलाई सेंटर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। वहीं पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।