प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आदमपुर एयरबेस पहुंचे और भारतीय वायुसेना के जांबाज जवानों से मुलाकात की। यह दौरा ऐसे समय पर हुआ है जब पाकिस्तान की ओर से यह दावा किया गया था कि उन्होंने आदमपुर एयरबेस को नष्ट कर दिया है, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है।
प्रधानमंत्री का यह दौरा पाकिस्तान के दावे को साफ तौर पर झूठा और निराधार साबित करता है। आदमपुर एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित और सक्रिय है। पीएम मोदी ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और भारतीय वायुसेना हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है।
वायुसेना अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को एयरबेस की वर्तमान स्थिति और तैयारियों की जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि “सच्चाई झूठ को खुद-ब-खुद बेनकाब कर देती है। भारत अपनी रक्षा क्षमता पर अडिग और मजबूत है।”