कोरोना की लहर एक बार फिर लौट आई है। जहां ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई, वहीं अब बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गई हैं।
अपने दमदार अभिनय और शानदार डांस मूव्स से बॉलीवुड पर राज करने वाली शिल्पा शिरोडकर ने कुछ समय पहले ग्लैमर की दुनिया से ब्रेक लिया था। हाल ही में वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। फिलहाल, अभिनेत्री के स्वास्थ्य को लेकर उनके प्रशंसक चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।