शाहाबाद/हरदोई: महिला मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम भदासी में महिलाओं और बालिकाओं को महिला सुरक्षा और महिला सहायता हेल्पलाइन नंबर 102,108, 181, 1090, 1098, 1930 के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस मौके पर महिला सिपाही मानसी सिंह ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि महिलाओं को अब डरने अब झिझकने की जरूरत नहीं है। महिलाएं अब खुली हवा में सांस ले रही हैं। महिला सिपाही ने बताया अगर किसी भी महिला या बालिका को कोई भी अराजक तत्व परेशान कर रहा है तो उपरोक्त नंबरों पर कॉल कर सकते हैं या फिर कोतवाली पुलिस को सूचना दे सकते हैं।
अराजक तत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बीसी सखी योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि योजनाओं व महिला और बालकों के प्रति अपराधों से संबंधित बुकलेट के बारे में जागरूक किया गया।
रिपोर्ट रामप्रकाश राठौर