लखनऊ: कांग्रेस के दलित नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती पर जोरदार हमला बोला है। उदित राज ने कहा कि मायावती के दिल में कमल और जुबां पर अंबेडकर है। इसके साथ ही कहा कि बहुजन समाज पार्टी जब-जब सत्ता में आई तब-तब अनुसूचित जाति जन जातियों के अधिकारों पर तब कुठाराघात किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी इस बार बीएसपी को यूपी में परोक्ष रूप से लड़ाने वाली है। उदित राज के इन्हीं आरोपों पर बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने जोरदार पलटवार कर दिया है।
बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बसपा आगे बढ़ रही है, तो विपक्षी पार्टियां अपने चमचों को एक्टिव कर इस तरह की अनर्गल बातें करवा रही है। बहनजी के चार बार के शासन में बहुजन समाज को आत्मसम्मान, शिक्षा, रोजगार, हर क्षेत्र में भागेदारी मिली है। उन्होंने कहा कि उदित राज की बुद्धि अब काम नहीं कर रही है। इसीलिए इस तरह की बेफिजूल की बातें कर रहे हैं।
बता दें, रविवार को लखनऊ के प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दलित, ओबीसी, माइनारिटीज एवं आदिवासी संगठनों के परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. उदित राज ने आरोप लगाया कि बसपा कांशीराम की विरासत का लाभ मनुवादी ताकतों को पहुंचा रही है। वोट चोरी से लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। इसके विरोध में बसपा को संघर्ष करना चाहिए, यही कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर शक्ति प्रदर्शन से बीएसपी का कुछ वोट रुका रहेगा और उसका लाभ बीजेपी को मिलेगा।