अब दादी का पोते पर आया दिल, नाती संग हुई फरार, घर परिवार छोड़कर रचाई तीसरी शादी, मामला बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

Saeed Ahmed
1 Min Read

अम्बेडकर नगर: महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय चार बच्चों की मां को अपने ही रिश्ते के 25 वर्षीय पोते से प्यार हो गया बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती की रहने वाली इंद्रावती (52 वर्ष) गांव के ही अपने रिश्तेदार जो उम्र में उससे (27 साल) छोटा है के साथ फरार हो गई दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी कर ली एक ही गांव और एक ही जाति के होने के कारण इंद्रावती और आजाद के बीच दादी-पोते जैसा रिश्ता था. यह घटना अंबेडकरनगर में चर्चा का विषय बनी हुई है जहां एक दादी की उम्र की महिला का अपने पोते की उम्र के युवक से शादी करना लोगों को हैरान कर रहा है

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version