हरदोई: टड़ियांवा थाना परिसर में श्रावण माह की कावड़ यात्रा को लेकर मंगलवार शाम 6 बजे एक अहम बैठक हुई। बैठक में सीओ अजीत कुमार चौहान, थाना अध्यक्ष शिव नारायण सिंह, एसआई ब्यास यादव, राजीव सिंह टेनी (जिला पंचायत सदस्य) व डीजे संचालक व संयोजक मौजूद रहे।
अधिकारियों ने साफ निर्देश दिए कि डीजे की ऊंचाई जमीन से 10 फीट होनी चाहिए और आवाज 65 से 70 डेसिबल से ज्यादा न हो। डीजे पर कोई व्यक्ति न बैठे और हुड़दंग बिल्कुल न हो। यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्वक हो, कोई भी गाना ऐसा न बजे जिससे समाज या धर्म विशेष की भावना आहत हो।
भंडारे की जानकारी पहले थाने पर दें। बजने वाले गानों की एक पेन ड्राइव थाना में जमा करें। साथ ही संयोजक अपना मोबाइल नंबर और पता भी लिखकर दें। किसी प्रकार की अशांति दिखे तो तुरंत 112 पर सूचना दें। अधिकारीगण ने सभी से सहयोग की अपील की।
रिपोर्ट – सईद अहमद