हरदोई। जनपद के लिए गौरव का क्षण तब आया जब मझिला थाना क्षेत्र के लटेनी गांव निवासी जस्टिस संजीव कुमार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की इलाहाबाद पीठ में न्यायाधीश नियुक्त किया गया। जस्टिस संजीव कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जस्टिस संजीव कुमार, सेवानिवृत्त जस्टिस खेमकरन के छोटे बेटे हैं। जस्टिस खेमकरन उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ में न्यायाधीश रह चुके हैं और न्यायिक सेवा में उनका लंबा व सम्मानजनक कार्यकाल रहा है। पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए संजीव कुमार ने भी विधि के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई और अब उन्हें हाई कोर्ट का न्यायाधीश बनाए जाने से जनपद का मान और बढ़ गया है।