Hardoi: राजस्व विभाग के अधिकारियों ने किया लोकसभा सामान्य निर्वाचन के बूथों का निरीक्षण

100 News Desk
100 News Desk Hardoi 1 Min Read
1 Min Read

पाली/हरदोई: तहसील सवायजपुर के अधिकारियों ने लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 के सभी क्षेत्रीय बूथों का निरीक्षण किया। शुक्रवार को नायाब तहसीलदार एजाज अहमद व नायब तहसीलदार आभा चौधरी ने नगर के बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया।

उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस दौरान कानूनगो विजय कुमार मौर्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

उन्होंने सुविधाओं को दुरुस्त कराने और बूथों पर आने-जाने वाले रास्ते को ठीक कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न आये। चुनाव से पहले सभी बूथों की सुविधाएं दुरुस्त रहें। साथ ही उन्होंने बूथों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था पर जोर दिया।

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version