सुबह-सुबह उत्तर भारत में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन के तिब्बत क्षेत्र में भूकंप ने जमकर तबाही मचाई। भारत से लेकर नेपाल और बांग्लादेश में भी इस भूकंप का असर साफ देखा गया। सुबह-सुबह भारत में भी लोग दशहत के बीच उठे। इस भूकंप के चलते अबतक 95 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। यहां पिछले छह घंटे में 14 भूकंप आ चुके हैं। चीन की आर्मी ड्रोन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को आगे बढ़ा रही है।
भूकंप ने चीन के तिब्बत क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई है। वहां इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। चीन की सेना रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। पूरे उत्तर भारत में मंगलवार सुबह 6:35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। केवल भारत ही नहीं नेपाल, बांग्लादेश, चीन भी इसकी चपेट में आए।
भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि सर्द रातों के बीच घर पर सो रहे लोगो की नींद टूट गई। कुछ इलाकों में लोग डर से कांपते हुए नजर आए। अब यह जानकारी सामने आ रही है कि भूकंप के चलते चीन के तिब्बत रीजन में 95 लोगों की मौत हो गई है। एक घंटे के भीतर पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इस भूकंप का केंद्र भारत में नहीं था। पड़ोसी देश नेपाल और चीन के बॉर्डर पर जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र बताया जा रहा है। मन में तरह-तरह के सवाल उठने लाजमी हैं कि अगर इस तरह से भूकंप आ जाए तो तत्काल बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें। चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं.
भूकंप की स्थिति में भूलकर भी ये काम ना करें ?
- यदि आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो नीचे जाने के लिए भूलकर भी लिफ्ट ना लें। भूकंप रुकने तक घर में ही रहें। जल्दबाजी में भागने से कोई दुर्घटना हो सकती है।
- भूकंप की स्थिति में भूलकर भी घर के दरवाजों, खिड़की के पास ना खड़े हों। खासकर शीशे की खिड़कियां, दरवाजों से तो दूर ही रहें। इनके टूटने का खतरा हमेशा रहता है।
- जब भूकंप के झटके बंद हो जाएं तब बिना देरी किए घर की खिड़कियों, दरवाजों को ना खोलें. कई बार ये झटकों से क्रैक हो जाते हैं, जो पता नहीं चलता है।
- भूकंप की स्थिति में फंसे लोग घर के किसी भी बिजली के सामान को ना चलाएं। स्विच बोर्ड को ऑन-ऑफ ना करते रहें।
तिब्बत भूकंप के बाद लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा। अब तक 95 लोगों ने दम तोड़ा।
तिब्बत में आज सुबह आए भूकंप के बाद लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अबतक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव का काम जारी है। लोग मलबे में दबकर अपनी जान गंवा बैठे हैं। घरों में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है।
सुबह से भूखे प्यासे मदद की गुहार लगा रहे तिब्बत भूकंप में फंसे लोग, फूड पैकेट का किया जा रहा इंतजाम
तिब्बत में भूकंप के बाद लगातार लोगों को बचाने का काम जारी है। चीन के तिब्बत क्षेत्र में लेवल-3 की इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। तिब्बत में भूकंप के बाद मोबाइल-टेलीफोन नेटवर्क भी खराब हो गए हैं। ऐसे में कोई अपने की सुध भी नहीं ले पा रहा है।
तिब्बत में भूकंप की संख्या पहुंची 18, थम नहीं रही धरती, दशहत में लोग
पिछले छह घंटे से भी ज्यादा वक्त में इस क्षेत्र में 18 भूकंप आ चुके हैं. पिछले करीब एक घंटे में ही वहां पांच भूकंप आ गए हैं। इन सभी भूकंप की तीव्रता 3.8 से 4.5 के बीच रही. कुदरत के ऐसे विक्राल रूप से लोग हैरान और परेशान हैं। तिब्बत में भूकंप के बाद ड्रोन से हो रही तबाही वाले क्षेत्रों की मॉनिटरिंग, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ बेहद मुश्किल।