कानूनी पचड़े में फंसे अंकिता लोखंडे- विक्की जैन, ससुराल पर पड़ी GST रेड, इलाके में मचा हड़कंप

100 News Desk
2 Min Read

Ankita Lokhande-Vicky Jain: टीवी दुनिया के मशहूर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते दिन कपल ने अपनी चौथी शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. लेकिन अब कप की खुशियों पर काले बादल छा गए. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं.

अंकिता के ससुराल वाले बिलासपुर में रहते हैं और अंकिता जैन के परिवार से जुड़े कारोबारी ठिकानों पर जीएसटी विभाग की छापेमारी हुई है. इस खबर से अंकिता और विक्की जैन के परिवार और फैंस के बीच खलबली मच गई है. जानकारी के मुताबिक, अंकिता लोखंडे के ससुराल वालों के कोयला व्यापार की तीन कंपनियों पर जीएसटी विभाग ने रेड मारी है.

इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी विभाग ने रायपुर से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों के साथ मिलकर कई जगहों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी सुबह से लेकर रात तक चली. रायपुर से जीएसटी एनफोर्समेंट टीमों ने भी एक साथ 11 जगहों पर तलाशी ली, जिसमें महावीर कोल वाशरी, फील कोल और पारस कोल एंड बेनिफिशिएशन से जुड़े ऑफिस, रिहायशी जगहें, वॉशरी और इंडस्ट्रियल प्लांट शामिल थे…

यह भी पढ़ें: पॉल्यूशन पर दिल्ली सरकार का फैसला, नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास के आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक, ये ऑपरेशन 12 दिसंबर को शुरू हुआ था और देर रात तक चलता रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई स्टेट जीएसटी सेक्रेटरी मुकेश बंसल के निर्देशों पर की गई थी. इस रेड में करीब 6.5 करोड़ रुपये जमा हुए थे. ऐसे में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के फैंस चिंता में पड़ गए हैं और दुआ कर रहे हैं. इस वजह से पूरे इलाके में हंगामा मच गया था.

यह भी पढ़ें: यूपी में अंडा उत्पादन में नंबर वन जिला सहारनपुर, हरियाणा-हिमाचल और उत्तराखंड से भारी मांग…

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment