हरदोई: ग्राम पंचायत दौलतपुर के मजरा ग्राम पीलवानखेड़ा में स्थित संविलियन विद्यालय पीलवानखेड़ा में प्रथम दिवस पर बच्चों के आगमन पर पुष्प देकर स्वागत के साथ बच्चों स्कूल चलो अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली प्रातः 10 बजे पीलवान खेड़ा गांव में निकाली गई।
इस अभियान का नेतृत्व स्कूल के प्रधानाचार्य अनुपम कुमार सक्सेना ने किया। उनके साथ शिक्षक अजय कुमार, मनोज कुमार, गौरव त्यागी, आशीष अवस्थी और अमित कुमार के साथ गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह रैली शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से निकाली गई। इस पहल का मुख्य लक्ष्य शिक्षा का महत्व समझाना और स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देना है।
विद्यालय की शक्ति परी आकृति पाल एवं नेहा ने सभी बालिकाओं का तिलक कर स्वागत किया, और सभी से प्रतिदिन निर्धारित गणवेश में विद्यालय आने का आग्रह किया कक्षा 8 उत्तीर्ण हुए पुष्पेन्द्र, पारुल, घनश्याम जिन्होंने इस वर्ष राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की, उपस्थित रहे विद्यालय द्वारा इन बच्चों को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया