बरेली – रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना बरेली में सामने आई है। एक महिला डॉली को उसके ही पति नितिन ने किसी बात पर नाराज़ होकर छत से उल्टा लटका दिया। रात के सन्नाटे में जब डॉली की चीखें आसमान को चीरती हुई बाहर आईं, तब पड़ोसियों ने दौड़कर उसकी जान बचाई।
जिस व्यक्ति ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया था, वही बना आज उसकी जान का दुश्मन। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं था, महिला पहले भी अत्याचार सहती रही थी, लेकिन इस बार हद पार हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान के आधार पर पति नितिन सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता की हालत अभी भी सदमे में है और उसका इलाज कराया जा रहा है।पुलिस जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।