बरेली: दहेज न मिलने पर गुस्साए दूल्हे ने बीच में छोड़ी शादी की रस्में। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है, जहां शादी में दहेज न मिलने पर दूल्हे ने जो किया, उसकी हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा गु्स्से से आगबगुला हो रहा है, जब उसे पता चलता है कि दहेज नहीं मिल रहा है। दूल्हा इतना ड्रामा करता है कि वह मेहमानों के सामने ही तांडव करने लग जाता है और मंडप में गले में पड़ी माला को तोड़ देता है। वहां मौजूद लोग उसे बहुत समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नहीं समझता और चीखता चिल्लाता नजर आता है।
इस विवाद की वीडियो एक शख्स ने एक्स पर शेयर किया है। यह शादी का वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा शादी की रस्मों के बीच बोलता है उसे शादी नहीं करनी है और वह शादी को छोड़कर भाग जाता है। वीडियो में दूल्हा पहले तो अपने गले का माला तोड़कर फेंकता है, फिर वहीं पर पांव पटकना चालू कर देता है। वहां मौजूद लोग उसे बहुत समझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह नहीं समझता और चीखता चिल्लाता नजर आता है।