बरेली । शुक्रवार को हुए उपद्रव के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा और उसके सहयोगियों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर निगम और बरेली विकास प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। रजा पैलेस पर बुलडोजर चलाया गया जहाँ पहले एक पूर्व पीसीएस अधिकारी का निवास था। नगर निगम ने सैलानी क्षेत्र में नाले-नालियों पर बनी दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।
बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर बुलडोजर एक्शन शुरू, रजा पैलेस को किया ध्वस्त
शनिवार को भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में फ्लैगमार्च कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फिर उसके बाद रजा पैलेस पर बुलडोजर चला दिया।
रजा पैलेस पर शोयेब बेग पुत्र स्व. अथहर हुसैन बेग पूर्व पीसीएस अधिकारी का निवास होने का बोर्ड चस्पा था। वहीं नगर निगम ने भी सैलानी क्षेत्र में बुलडोजर चलाकर नाले-नालियों पर बने दुकानों को ध्वस्त करने का अभियान चला दिया है।
शहर में उपद्रव करने वाले मौलाना तौकीर रजा और उसके गुर्गों पर प्रशासन की ओर से शनिवार को चौतरफा कार्रवाई की गई। एक ओर बीडीए ने अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण कर रहा था। तो दूसरी ओर नगर निगम ने भी वर्षों बाद सैलानी क्षेत्र में सड़क-फुटपाथ पर स्थायी निर्माण कर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया।
श्यामगंज से मीरा की पैठ तक डेढ़ किमी. से अधिक हिस्से में करीब 200 से अधिक दुकानों व घरों के सामने बने रैंप, छज्जे, दीवार व अन्य स्थायी कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के बाद पूरी सड़क अपने पुराने स्वरूप में लौट आई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।
शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में गिना जाने वाले सैलानी में नगर निगम ने अतिक्रमण के विरुद्ध बीते पांच वर्ष से कोई अभियान नहीं चलाया। इससे सड़क और फुटपाथ की भूमि पर कब्जेदारों ने मनमानी ढंग से कब्जे कर लिए। अब उपद्रव के बाद इन अवैध निर्माण और कब्जों को चिह्नित कर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी।
बरेली नगर निगम ने 6 महीने में 156 जगहों पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त, 16 लाख जुर्माना वसूला।
…तो पुलिस को इस तरह पता चल रहा कि कहां छिपे हैं उपद्रवी, महिलाएं दे रहीं साथ
मौलाना तौकीर रजा के करीबी 5 लोगों की कटी 1 करोड़ 28 लाख की आरसी, अब बिजली विभाग करेगा ये बड़ी कार्रवाई
शनिवार दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक निगम के अतिक्रमण दस्ते ने श्यामगंज से मीरा की पैठ सैलानी रोड पर वृहद अभियान चलाया। नगर आयुक्त संजीव कुमार की अगुआई में चार घंटे से अधिक समय तक चले अभियान के दौरान भारी पुलिसबल तैनात रही।
इस दौरान कब्जेदारों ने कार्रवाई का विरोध करने के लिए एकजुट होने की कोशिश की लेकिन भारी पुलिसबल को देख उनके हौंसले पस्त हो गए और वह पीछे हट गए। इस दौरान पूरा क्षेत्र छावनी के रूप में बदल दिया गया था। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि निगम की ओर से रुटीन के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिन क्षेत्रों में सड़क-फुटपाथ पर कब्जे व अतिक्रमण होंगे नगर निगम वहां पर कड़ी कार्रवाई करेगा साथ ही कब्जेदारों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।