बलिया: बलिया से आई यह रूह कंपा देने वाली खबर हर इंसान को झकझोर कर रख देती है। प्रेम में अंधी माया देवी ने अपनी हवस और आज़ादी की चाहत में इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। माया ने अपने तीन प्रेमियों के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव के छह टुकड़े कर कुएं और नदी में फेंक दिए।
इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब माया की बेटी ने पिता की गुमशुदगी की शिकायत की। पुलिस जब तहकीकात में जुटी तो परत-दर-परत ऐसा सच सामने आया जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। कुएं से मिला पति का धड़ और अब तक सिर की तलाश जारी है।
गिरफ्तार माया देवी और उसके तीन प्रेमी पुलिस हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन साहसिक कार्रवाई में सभी दबोच लिए गए।बलिया में हुई यह दिल दहला देने वाली वारदात मेरठ की याद दिला गई, जहां रिश्तों को प्रेम की हवस ने खून से लथपथ कर डाला।