अयोध्या: नगर पंचायत बीकापुर अयोध्या के लोकप्रिय चैयरमेन राकेश पांडेय राना के ऊपर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे नगर पंचायत अध्यक्ष उन्होंने ने दी गई तहरीर में बताया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव से प्रचार प्रसार करके रात में लौटे और अपने भगवती नगर के पास स्थित जय मां शारदा ट्रेडर्स पर गाड़ी नंबर UP-42-BU-4997 स्कार्पियो खड़ी करके घर चले गए। सुबह जब वापस आएं तो देखा कि गाड़ी छति ग्रस्त हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि हमें गाड़ी में बैठा जानकर हमला किया गया है लेकिन मैं नहीं मिला तो गाड़ी ही तोड़ दी गई है। कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई हैं। यह जानकारी चेयरमैन के भतीजे वंटी राना ने दी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र और सहयोगियों में काफी रोष व्याप्त हैं।