अमरोहा : अमरोही यार्ड में मालगाड़ी के करीब 7 डिब्बे पटरी से उतर गए, इससे गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच यातायात बाधित हो गया है। ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ और गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था बनाई गई है। फिलहाल, अमरोहा में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास ये घटना घटी है। मालगाड़ी लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी तभी अचामक धमाके के साथ 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसे में किसी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं सामने आई है। आपको बता दें कि इससे दो दिन पहले गोंडा में भी ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। हादसे में पांच बोगी पलट गई थी और चार लोगों की मौत हो गई थी।