अमेठी: शनिवार को तहसील में लेखपाल को देखते ही महिला आक्रोशित हो गई और उनके बीच तीखी बहस हुई। लेखपाल वहां से भागने लगा और महिला ने उसका पीछा करते हुए खतौनी कार्यालय तक दौड़ाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार नमृता मिश्रा मौके पर पहुंचीं और उन्होंने महिला को शांत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में लेखपाल दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भीमी मंगापुर गांव की राज कुमारी तिवारी ने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराते हुए लेखपाल संजीव द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगाए। महिला का आरोप है कि लेखपाल ने एक महीने पहले 10 हजार रुपए की रिश्वत लेकर सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य रुकवाया था, लेकिन अब वही लेखपाल विपक्षी से मिलकर इमारती वन के नाम दर्ज सरकारी जमीन पर अवैध रूप से लिंटर डलवा रहा था। जब महिला ने इसका विरोध किया और वीडियो बनाने की कोशिश की, तो लेखपाल ने कथित तौर पर उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और महत्वपूर्ण कागजात भी फाड़ दिए।