आगरा: आगरा में पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेकर पासपोर्ट वेरीफिकेशन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस आयुक्त की फीडबैक सेल में शिकायत मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस आलोक ने जांच की। उन्हें आरोप सही मिले। जांच के बाद डीसीपी ने थाना छत्ता में तैनात प्रशिक्षु दरोगा दीप्ति रानी और थाना लोहामंडी के सिपाही अजय बालियान को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।
कंघी गली, गोकुलपुरा निवासी सगी बहन अफीफा और हबीबा ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। सत्यापन थाना लोहामंडी के सिपाही अजय बालियान करने पहुंचे। आरोप के मुताबिक, दोनों बहनों से सिपाही ने 400-400 रुपए की रिश्वत ली। इसके बाद पासपोर्ट का सत्यापन किया। वहीं कृष्णा कॉलोनी, जीवनी मंडी निवासी अवनीश कौर के पासपोर्ट का सत्यापन प्रशिक्षु दरोगा दीप्ति रानी ने किया।
आरोप है कि उन्होंने 1000 रुपए रिश्वत ली। इतना ही नहीं घर जाकर सत्यापन नहीं किया। आवेदिका की बहन और मां को 10 दिसंबर 2024 को थाना छत्ता पर बुलाकर रिश्वत ली। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि फीडबैक सेल ने पासपोर्ट सत्यापन की जानकारी ली। इसमें रुपए लेने की बात सामने आई। जांच में आरोप सही निकलने पर निलंबन किया गया है। विभागीय जांच में दोषी मिलने पर दंड की कार्रवाई होगी।