शाहाबाद/हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में चोरी का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है लेकिन पुलिस चोरियों के खुलासे में दिलचस्पी नहीं रखती है जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और घटनाएं पर घटनाएं होती जा रही हैं। एक ऐसा ही मामला मोहल्ला दिलेरगंज का सामने आया है। बारह दिन पूर्व हुई तीन लाख की चोरी में पीड़ित महिला ने चोर को नामजद करते हुए कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था परंतु कोतवाली पुलिस ने बारह दिन बीत जाने तक उस नामजद चोर के पास जाना मुनासिब नहीं समझा। चोर धड़ल्ले के साथ अपना कालर झटक कर खुलेआम घूम रहा है।
इस घटना से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलेरगंज निवासी मीरा देवी पत्नी लक्ष्मी नारायण शर्मा के अनुसार 29 जनवरी को सकट का त्यौहार होने की वजह से वह अपने मायके पिहानी चली गई। 31 जनवरी की रात्रि में चोरों ने उसके कमरे का ताला तोड़कर बक्से का ताला तोड़ा और 60 हजार की नकदी सहित सोने के पांच जेवर जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए यानि कि तीन लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना की सूचना पाकर मीरा अपने घर आई। तो सब कुछ देखकर दंग रह गई।
तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। महिला ने दिल्ली में मजदूरी कर रहे अपने पुत्र के आने के बाद शाहाबाद कोतवाली में एक युवक को नामजद करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन बारह दिन बीत जाने के बाद भी शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ तक करना मुनासिब नहीं समझा। महिला दर-दर की ठोकरें खा रही है।
महिला ने तंबाकू भरकर एकत्रित किए थे 60 हजार रुपए
चोरी की घटना से पीड़ित महिला मीरा देवी नगर की एक तंबाकू फैक्ट्री में तंबाकू भरकर दिन में ₹100 कमाती है, और उसी से अपना गुजारा करती है। उसके पुत्र अपनी पत्नियों को लेकर बाहर मजदूरी करते हैं। महिला ने इन्हीं ₹100 की मजदूरी में से अपना पेट काटकर साठ हजार की नकदी जमा की थी। सोने के पांच जेवर उसके पास पहले से थे, जो चोरी की घटना में चले गए। महिला का रो-रो कर बुरा हाल है।
चौकी इंचार्ज ने दिया था दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन
जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज अंगद सिंह ने प्रार्थना पत्र मिलने के बाद दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन घटना के बाद से अब तक बारह दिन व्यतीत हो चुके हैं लेकिन चौकी इंचार्ज को अभी तक नामजद आरोपी को पकड़ने का समय नहीं मिल सका। चौकी इंचार्ज कौन से कार्य में बिजी हैं ? या पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यह तो बेखौफ घूम रहे चोर से ही पता चलता है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर