Farrukhabad news: फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत संसद भवन में गुरुवार को हुए हंगामे के दौरान धक्का-मुक्की में गिरकर घायल हो गए। उन्हें तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सांसद को ICU में भर्ती कराया गया है। इन दिनों संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसमें फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत भी भाग लेने दिल्ली पहुंचे थे।
गुरुवार को किसी मुद्दे पर गरमागरम बहस के बीच संसद में धक्का-मुक्की हो गई। इसी दौरान सांसद मुकेश राजपूत असंतुलित होकर गिर गए और घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद की पत्नी सौभाग्यवती राजपूत अपने छोटे बेटे के साथ फर्रुखाबाद के आईटीआई चौराहा स्थित आवास से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी आक्रोश है। फर्रुखाबाद स्थित सांसद के आवास पर भाजपा कार्यकर्ता जुटे और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी।