मुरादाबाद: मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में पत्नी पांच दिन बाद भी वापस नहीं आई तो पति ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मझोला के लाकड़ी फाजलपुर क्षेत्र में रहने वाला युवक गैस सिलिंडर बांटने का काम करता है। 3 साल पहले उसकी शादी मोहल्ले में रहने वाली युवती के साथ हुई थी। दंपती की एक बच्ची है।
युवक ने बताया, पत्नी 5 दिन पहले अचानक बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई। इसके बाद से बीवी कॉल तो रिसीव कर रही है, लेकिन ये नहीं बताती कि वो कहां है। कब आएगी, इस बारे में भी कुछ नहीं बताया। उसने पहले तो पत्नी को 5 दिन तक ढूंढा फिर भी उसका सुराग नहीं लगा तो जहरीला पदार्थ खा लिया। मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में लाकड़ी का है। जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लाकड़ी निवासी विशाल पुत्र सुंदरपाल सिंह ने बताया कि वो गैस का काम करता है। करीब 3 साल पहले उसकी शादी पड़ोस की ही गुड़िया के साथ हुई थी। दोनों के एक बेटी भी है।