बहराइच. मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या कांड में 4 आरोपी शामिल थे, दो आरोपी यूपी से हैं और दो पंजाब से बताए जा रहे हैं। इसमें 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक आरोपी अभी भी फरार है। इस हत्या के बाद यूपी के दोनों शूटरों पर योगी की पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। बहराइच में शूटरों के प्रॉपर्टी की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है, जहां शूटर धर्मराज कश्यप का घर तो उसके पुश्तैनी जमीन में बना है, लेकिन फरार शूटर शिवा गौतम का घर बंजर की जमीन पर बना है।
लेखपाल ने बहराइच डीएम को रिपोर्ट भेजी है। गौरतलब है कि बंजर जमीन सरकार की जमीन होती है। बंजर जमीन को लेकर जिला प्रशासन जल्द कार्रवाई कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ पता चला है कि बहराइच के शूटर धर्मराज कश्यप और शिवा गौतम के तीन दोस्तों के बैंक खाते में 50-50 हजार रुपये आए थे। पुलिस ने तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर पूछताछ चालू कर दी है। बताते चले तीनों दोस्तों को मुंबई से खाते में रुपए आए थे।
वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जिम्मेदारी ली है और साथ ही सलमान खान को धमकी भी दी है। इस पोस्ट की जांच भी पुलिस कर रही है। इसमें लिखा है, सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। इस पोस्ट में लॉरेंस और अनमोल को हैशटैग किया गया है। लॉरेंस का नाम सामने आने के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
