लखनऊ। यूपी के 2.25 करोड़ किसानों के खाते में 5 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र से देशभर के किसानों के लिए 18वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से जारी करेंगे। आपको बता दें कि पीएम किसान की 17 किस्त प्रदेश के 2.09 करोड़ किसानों के खाते में (4376.67 करोड़ रुपये) भेजी गई थी।
वहीं 18वीं किस्त की राशि सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में भेजी जाएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा लिया है। वहीं, बीते 28 फरवरी को 16 किस्त के रूप में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक (200.27 लाख) के खाते में यह राशि भेजी गई थी, जबकि 15 वीं किस्त का लाभ 1.76 करोड़ किसानों को ही मिल सका था।
किन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ-
- ऐसे किसान जो किसी भी संवैधानिक पद पर हैं. जैसे सांसद, विधायक, मंत्री या अन्य पद।
- ऐसे किसान जो आयकर अधिनियम के अंतर्गत टैक्स का भुगतान करते हैं।
- ऐसे किसान जिनके पास संस्थागत जमीन हैं
- पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी सूची में कैसे चेक करें अपना नाम
- सबसे पहले किसानों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ के विकल्प पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव को चुनना होगा।
- अब किसान को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर वही हो जो योजना में रजिस्ट्रेशन के समय इस्तेमाल किया गया हो।
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही सारी जानकारियां आपके सामने आ जाएगी।
- यदि किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18 क़िस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो ये सुनिश्चित कर लें कि आपने योजना से जुड़ी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की हो। वरना लटक सकता है आपका पैसा।