पाली/हरदोई: थाना पाली में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान 25 शिकायतें प्राप्त हुई इनमें से 01 शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शनिवार को थाना परिसर में अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद की अध्यक्षता एवं उपनिरीक्षक रामऔतार की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद ने थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की शिकायतें बड़ी गंभीरता से सुनी। सभी 25 शिकायतों में 15 शिकायतें राजस्व विभाग से 09 शिकायतें पुलिस से संबंधित तथा 01 शिकायत पाली नगर पंचायत से संबंधित थी।
राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों में से केवल 01 शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका । शेष सभी राजस्व विभाग से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र मौजूद राजस्व कर्मचारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंप दिये गये। पुलिस से संबंधित शिकायतें, फरियादियों द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों में से किसी एक का भी निस्तारण मौके पर नहीं हो सका।
अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद ने कहा कि जल्द से जल्द पुलिस से संबंधित सभी शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ कर दिया जायेगा। किसी भी फरियादी को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस अपना काम ईमानदारी और सुचितापूर्ण समयान्तर्गत करेगी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर सवायजपुर तहसील से राजस्व विभाग के तीन राजस्व निरीक्षक व पांच लेखपाल उपस्थित रहे। लेकिन इस अवसर पर शाहाबाद तहसील से कोई राजस्व कर्मचारी मौजूद नहीं रहा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव