Bhool Bhulaiyaa 4 : ‘भूल भुलैया 3’ की धमाकेदार सफलता के बाद निर्देशक अनीस बज्मी ने अब इसके चौथे भाग ‘भूल भुलैया 4’ की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म पर काम शुरू हो चुका है और एक बार फिर दर्शकों को कार्तिक आर्यन का हॉरर-कॉमेडी अवतार देखने को मिलेगा।
‘भूल भुलैया 3’ की सालगिरह पर हुई नई फिल्म की घोषणा
‘भूल भुलैया 3’ के रिलीज को एक साल पूरा होने पर, यानी नवंबर 2025 में, फिल्म निर्माता अनीस बज्मी ने इस सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी के चौथे भाग की अनाउंसमेंट की। उन्होंने कहा कि दर्शकों के अपार प्यार और उत्साह ने उन्हें ‘भूल भुलैया 4’ शुरू करने के लिए प्रेरित किया है।
अनीस बज्मी ने कहा —
“अगर ‘भूल भुलैया’ न होती, तो लोग कार्तिक आर्यन की शानदार कॉमिक टाइमिंग के बारे में नहीं जान पाते। मैं उनके साथ आगे भी कई कॉमेडी फिल्मों की योजना बना रहा हूं।”
कार्तिक आर्यन बने रहेंगे लीड स्टार
निर्देशक ने बताया कि फिल्म अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन उन्होंने साफ किया कि कार्तिक आर्यन इसमें लीड रोल में रहेंगे। उन्होंने कहा —
“इतने सालों में इस सीरीज को जो प्यार मिला है, वह बेमिसाल है। अभी बस इतना कह सकता हूं कि कार्तिक इसमें जरूर होंगे।”
क्या इस बार भी होंगी माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की एंट्री?
‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे बड़े नामों ने अपनी मौजूदगी से फिल्म को खास बनाया था। इन दोनों कलाकारों की तारीफ करते हुए अनीस बज्मी ने कहा —
“दोनों ही बेहतरीन कलाकार हैं। उन्होंने कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं किसी दिग्गज के साथ काम कर रहा हूं। वे बेहद अनुशासित और सहयोगी थीं।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या ये दोनों अभिनेत्रियाँ ‘भूल भुलैया 4’ में भी नजर आएंगी, तो निर्देशक ने मुस्कराते हुए जवाब दिया —
“हो सकता है! या फिर इस बार कोई नई अभिनेत्री दर्शकों को चौंकाने आए।”
‘भूल भुलैया 3’ की सफलता पर डायरेक्टर का रिएक्शन
निर्देशक अनीस बज्मी ने सोशल मीडिया पर लिखा —
“पिछले साल ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे जिस प्यार से अपनाया, वह वाकई खास था। यह सफर शानदार रहा — सभी कलाकारों, तकनीशियनों और फैन्स का दिल से शुक्रिया।”
बॉक्स ऑफिस पर चमकी थी ‘भूल भुलैया 3’
1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी। अब दर्शक बड़ी उत्सुकता से ‘भूल भुलैया 4’ का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें डर, रहस्य और हंसी का नया कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
