हरदोई : सुरसा क्षेत्र में शनिवार को ककुम्मरि से छोलीबेरिया जाने वाले कच्चे मार्ग पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु की जिसमें युवक की पहचान छोली बेरिया निवासी प्रेमचन्द्र के रुप में हुई। सूचना के उपरान्त रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे।
मृतक की पत्नी गीता ने जानकारी में बताया कि प्रेमचन्द्र शुक्रवार को साइकिल से सहिमापुर अपनी बहन के लडके के तिलक समारोह में सामिल होने गया था। शनिवार को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से कुछ दूरी पर ककुम्मरि उम्मरपुरवा गांव के समीप कच्चे मार्ग पर राहगीरों को पडा मिला। वहीं पास में ही उसकी साइकिल भी खडी मिली। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका ।
बडे भाई विजय बाबू ने बताया कि मृतक गांव में रहकार खेती बाडी का काम देखता था । तथा उसके परिवार में दो बेटे सुमित, गौरव तथा दो बेटियां हिमांशी, कंचन हैं। वहीं सुरसा थानाध्यक्ष रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि परिजनों ने अभी किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को कब्जे में लेकर कार्यावाही शुरु की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों की पुष्टि होगी।