Kailash Mansarover Yatra: महाकाल के दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पिछले 5 सालों से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है. कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए यात्रियों का चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस बार 750 यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाएंगे.
250 श्रद्धालु 50-50 के 5 बैच में लिपुलेख रूट से जाएंगे 500 श्रद्धालु 50-50 के 10 बैच में नाथु ला रूट से जाएंगे. जिन श्रद्धालुओं का चयन कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए हुआ है, उसकी जानकारी उन्हें मैसेज और ईमेल के द्वारा दी जा चुकी है. इस बार कुल 5,561 लोगों ने यात्रा के लिए आवेदन किया था. यह यात्रा 30 जून से शुरू होगी और यह अगस्त तक चलेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि कोविड 19 और डोकलाम विवाद के बाद यात्रा रूक गई थी. हालांकि विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 की शुरुआत की घोषणा की है. इस साल की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)पर गश्त करने पर सहमति जताई. जिसके बाद इसी साल जनवरी में यात्रा फिर से शुरू करने पर सहमति बनी.
इस फैसले के बाद दोनों देशों में नरमी का संकेत मिला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भगवान शिव का निवास स्थान कैलाश मानसरोवर है. इसका जिक्र पवित्र हिंदू ग्रंथों में भी मिलता है. ऐसे में यहां पर जाने के लिए हिंदू भक्त काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं. यात्रा पर जाने वाले भक्तों का चयन ऑनलाइन आवेदन के बाद विदेश मंत्रालय ड्रॉ से किया जाता है.
ड्रॉ के साथ ही यात्री के मार्ग के साथ ही बैच का आवंटन, हर आवेदक को उनके पंजीकृत ई-मेल व मोबाईल नंबर पर सूचना भेजता है. वहीं, कोई भी व्यक्ति जारी हेल्पलाईन नंबर 011-23088133 से जानकारियां हासिल कर सकता हैं. निर्धारित तारीख से पहले यात्रा का खर्च जमा करवाने से लेकर आवेदक को दिल्ली पहुंचने से पहले बैच की पुष्टि ऑनलाइन ही की जाती है. यात्रा शुरू हो उससे पहले बैच की मेडिकल जांच की जाती है.