India Pakistan war: पहलगाम के आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान पर हमलावर असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए उसके वजूद को चुनौती है. पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ और फैक्ट्री बता चुके असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ताजा बयान में ओवैसी ने इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड (IMF) को लपेटते हुए पाकिस्तान को दिए बेलआउट पैकेज पर चिंता जताते हुए बयान दिया है.
पाकिस्तान को हुई एक अरब डॉलर की फंडिग पर नाराजगी जताते हुए एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा, ‘ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि IMF ने उस देश को एक बिलियन डॉलर का लोन देना मंजूर किया है, मैं इस लोन को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को दिया गया लोन कहूंगा.’..ओवैसी इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ‘ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका, कनाडा और जर्मनी चुप रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि यह पाकिस्तान है जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और उसे फंडिंग कर रहा है.
इस पैसे का इस्तेमाल कभी भी गरीबी उन्मूलन या पाकिस्तान में पोलियो की दर कम करने के लिए नहीं किया जाएगा. इसका इस्तेमाल बस भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाएगा’.