पॉपुलर रैपर रफ़्तार ने फैशन स्टाइलिस्ट और एक्टर मनराज जवांडा संग लिए सात फेरे

शानदार ट्रेडिशनल आउटफिट्स में सजे इस कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनती है!

एक तस्वीर में रफ़्तार, मनराज को मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं।

साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से हुई इस खूबसूरत शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

मनराज, जो कि कोलकाता में पली-बढ़ी हैं, मुंबई में फैशन की पढ़ाई के लिए शिफ्ट हुईं।

मनराज कई म्यूजिक वीडियोज़ में रफ़्तार संग काम कर चुकी हैं, जैसे ‘Kaali Car’, ‘Ghana Kasoota’ और ‘Shringaar’

तलाक के 5 साल बाद रैपर रफ्तार ने की दूसरी शादी, रफ्तार ने पहली शादी कोमल वोहरा से की थी

रफ़्तार, जिनका असली नाम दिलिन नायर है, इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर रैपर्स में से एक हैं।

MTV Hustle 4 में बतौर जज नजर आ रहे रफ़्तार, इससे पहले MTV Roadies में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।

उन्होंने ‘Dilli Waali Baatcheet’ और ‘Main Wahi Hoon’ जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं।